स्टॉकहोम, 30 जनवरी (आईएएनएस)। दूसरे देशों से आश्रय मांगने वालों में आतंकवादियों को शामिल होने से रोकने के लिए चरमपंथी समूहों का एक अंतर्राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने की जरूरत है। यह बात एमिरेट्स सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड रिसर्च (ईसीएसएसआर) के महानिदेशक जमाल सनद अल-सुवैदी ने अपनी स्वीडन यात्रा के दौरान कही।
उन्होंने चरमपंथी समूहों को मिलने वाले धन के प्रवाह पर रोक लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की मांग की ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके। अल-सुवैदी ने कहा कि स्वीडन इसे लेकर यूरोपीय संघ में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने आईएस के खतरे का मुकाबला करने के लिए, जो कैंसर की तरह फैल रहा है, एक व्यापक रणनीति बनाने की मांग की जो मीडिया, शिक्षा और सोशल नेटवर्किं ग आदि के क्षेत्रों तक फैला हो।