भुवनेश्वर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कुछ कांग्रेसी सदस्यों के साथ उन दो भाइयों के साथ मंच पर दिख रहे हैं, जिन पर हत्या और अवैध धनउगाही के आरोप हैं। ओडिशा में मंगलवार को यह फोटो छाई रही, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री को सफाई देनी पड़ी।
सुशांत धलसामंत और सुशील धलसामंत की गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रधान सहित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री समीर डे, पूर्व कांग्रेसी सांसद भक्त चरण दास, पूर्व विधायक लालातेंदू विद्याधर महापात्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश महापात्रा, बीजू जनता दल के विधायक देबाशीष सामंतरे, राजश्री मालिक और प्रमोद कुमार मालिक के फोटो इन दोनों के साथ सामने आए हैं।
प्रधान ने अपने बचाव में संवाददाताओं से कहा, “अगर कोई नेता किसी अपराधी के साथ किसी अपराध में शामिल होता है तो वह जुर्म है। जहां तक मेरा सवाल है तो मैंने ऐसा कोई जुर्म नहीं किया है। जब तक अदालत किसी व्यक्ति को दोषी नहीं मानती, तब तक उसे अपराधी नहीं कहा जा सकता।”
कांग्रेस नेता लालातेंदू विद्याधर महापात्रा ने कहा, “सुशील मेरा दूर का रिश्तेदार है और उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है। इस गिरफ्तारी के पीछे कोई गहरी साजिश है।”
इस दौरान सत्ताधारी बीजद ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके विधायक एक रक्तदान शिविर में शामिल हुए थे और उनका धलसामंत भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस ने दोनों को उनके कटक स्थित घर से गिरफ्तार किया, जहां से चार पॉइंट नौ एमएम की पिस्तौल, 127 जिंदा कारतूस, एक डबल बैरल बंदूक, 20 चक्र कारतूस के साथ एक कार्बाइन बरामद हुई। इसके अलावा वहां से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी भी बरामद हुई।