नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की आलोचना करते हुए शनिवार आश्चर्य जाहिर किया और कहा कि जब मामला सर्वोच्च न्यायालय में है, तो इतनी जल्दबाजी की क्या जरूरत थी।
सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, “मुझे अपने डैश्िंाग, डायनेमिक एक्शन हीरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। लेकिन हैरानी होती है कि वे कौन से सलाहकार हैं, जिन्होंने इसकी सलाह दी है। जबकि मामला सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीन है और पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस मामले को देख रही है। फिर इतनी जल्दीबाजी क्यों की गई।”
सिन्हा का यह बयान केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस द्वारा दायर याचिका पर जवाब दाखिल करने के बाद आया है।
सिन्हा ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि भगवान जाने अगर फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो प्रधानमंत्री के पास क्या जवाब रह जाएगा। वह क्या सफाई देंगे।