मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का बैंकिंग सेक्टर में सुधार का एजेंडा, इस सेक्टर को ‘पूरी तरह से बदल देने’ का है।
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का बैंकिंग सेक्टर में सुधार का एजेंडा, इस सेक्टर को ‘पूरी तरह से बदल देने’ का है।
11वें एसोचैम सालाना बैंकिंग सम्मेलन में सिन्हा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए जो कदम उठाए हैं उनमें बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना भी शामिल है। इसी को ध्यान में रखकर बीते 18 महीने में 23 नए बैंकों को लाइसेंस जारी किए गए हैं।
सिन्हा ने कहा कि इसमें जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, जीवन बीमा योजना और मुद्रा बैंक के जरिए अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय दायरे में लाना भी शामिल है।
सिन्हा ने इस मौके पर सोशल बैंकिंग एक्सेलेंस पुरस्कार भी दिए।