सार्वजनिक तौर पर हानेया की यह टिप्पणी हमास के सात आतंकवादियों की शवयात्रा के वक्त सामने आई है, जो इजरायल की सीमा के निकट पूर्वोत्तर गाजा पट्टी में एक सुरंग में गुरुवार को मृत पाए गए थे।
हानेया ने कहा, “अल-कसम ने गाजा तथा गाजावासियों की रक्षा के लिए गाजा में सुरंग खोदी और यह सभी फिलिस्तीनियों की स्वतंत्रता के लिए युद्ध की शुरुआत है। गाजा और हमास पहले से ज्यादा ताकतवर है।”
साल 2008 से लेकर अब तक इजरायल गाजा पर खासकर हमास तथा अन्य आतंकवादी समूहों की सैन्य क्षमताओं पर तीन बार हमले कर चुका है। अंतिम हमला साल 2014 में गर्मियों में किया गया था, जो 50 दिनों तक चला।
हानेया ने कहा कि सातों आतंकवादी किसी से डरकर सुरंग में नहीं छिपे थे। वे अपने दुश्मनों पर हमले और आगामी युद्ध की तैयारी कर रहे थे।
धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रपति महमूद अब्बास फतह पार्टी को संसदीय चुनाव में हराने के बाद हमास ने साल 2007 में हिंसात्मक रवैया अपनाते हुए गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया।