इस लाइन पर नियमित सेवा का संचालन सप्ताह में एक दिन ताईकांग कंटेनर लाइन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। कंटेनर जहाज चीन के जियांगशु प्रांत के ताईकांग बंदरगाह से रवाना होगा और लाएम चाबांग तथा बैंकॉक, थाईलैंड, हो ची मिन्ह व विएतनाम की यात्रा करेगा।
यह लाइन यांग्त्जे नदी तथा यांग्त्जे नदी डेल्टा में आयात व निर्यात कंपनियों की मदद कर सकता है और यह माल ढुलाई में सालाना लगभग 5 करोड़ डॉलर बचाने में मदद करेगा।
ताईचांग बंदरगाह नदी पर सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह है।
आसियान चीन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 2,930 अरब तक पहुंच गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
ंल्लॅी स्रील्ल 1 ्िरीू ूल्लं्रल्ली ँ्रस्रस्र्रल्लॅी रए अ्रं
ठअठखकठ, खंल्ल. 29 (्रल्लँं) — Ýँीो्र ्िरीू ूल्लं्रल्ली ँ्रस्रस्र्रल्लॅ ‘्रल्ली ‘्रल्ल’्रल्लॅ उँ्रल्लं’ ंल्लॅी फ्री ुं्रल्ल ंल्ल िरँीं अ्रं स्रील्ली िÝिँं.
Ýँीीॅ’ंी्रूी ्र” ुी स्रींी िल्लूी ंी’ ु Ýं्रूंल्लॅ उल्लं्रल्ली छ्रल्ली उ. छ.ि Ýँी ूल्लं्रल्ली ँ्रस्रीिस्रं ो ंल्ल िं्री ं Ýं्रूंल्लॅ ढ ्रल्लीं उँ्रल्लं’ ख्रंल्लॅ ढ्रल्लूी, ंल्ल ्रि” ंी’ ंों ं छंीे उँुंंल्लॅ ंल्ल िइंल्लॅ”, Ýँं्र’ंल्ल,ि ंल्ल ि उँ्र ट्रल्लँ, श््रील्लंे.
Ýँी ‘्रल्ली ्रीस्रीूी ि ँी’स्र ्रेस्र ंल्ल िीस्र ूेस्रंल्ल्री ं’ल्लॅ ँी ंल्लॅी फ्री ंल्ल िँी ंल्लॅी फ्री ऊी’ं ंी ुं 50 ्रे”्रल्ल ंल्ल (ुं 7.6 ्रे”्रल्ल व.र. ‘ि’ं) ंीं ्रल्ल ‘ॅ्रू ू.
Ýं्रूँंल्लॅ ढ ्र ँी ्री’ ‘ंॅी ूल्लं्रल्ली स्र.