भोपाल, 29 जनवरी । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के पुत्र विधायक जयवर्धन सिंह को पूना में ‘एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नेस’ द्वारा आयोजित छठी भारतीय छात्र संसद में ‘आदर्श युवा विधायक’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विधायक जयवर्धन के कार्यालय से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पूना में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा उस्ताद जाकिर हुसैन व कई विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में सिंह को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारतीय छात्र संसद द्वारा इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से 16 ऐसे आदर्श युवा विधायकों का चयन किया गया, जिन्होंने राज्य स्तर पर कम उम्र में एक जनप्रतिनिधि के तौर पर सशक्त संसदीय परंपराओं का अनुसरण करते हुए अपने उत्कृष्ट कार्यो से समाज में गहरी छाप छोड़ी है। जयवर्धन सिंह इन्हीं 16 विधायकों में से एक तथा मध्यप्रदेश से एकमात्र विधायक हैं जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।
एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नेस देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी़ एऩ शेषन की अध्यक्षता में संचालित है, जहां राजनीति और प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए भावी पीढ़ियां तैयार की जा रही हैं।