स्टेट काउंसिल की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद रविवार को जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार, “चीन में विकास की सर्वाधिक संभावनाएं नगरीकरण में निहित हैं।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है कि नागरिकों की जीवनशैली में सुधार से संबंधित परियोजना में नगरीकरण काफी अहम साबित हो सकता है, क्योंकि इससे निवेश और उपभोग को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। निवेश और उपभोग शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच समन्वयकारी विकास का संबंध स्थापित करते हैं।
केकियांग ने कहा कि सरकार सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को आधिकारिक तौर पर नगरीय पहचान दिलाने में मदद करेगी। कुछ-एक मेगा शहरों को छोड़कर शहरों में स्थायी पंजीकरण हासिल करने पर लगे प्रतिबंध को स्नातक तक शिक्षित ग्रामीण नागरिकों, कुशल कामगारों और विदेशों से पढ़कर लौटे विद्यार्थियों के लिए उदार किया जाएगा।