झांसी, 24 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अकुंश लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहा है। हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर गुरसराय के ग्राम सुट्टा और पूंछ थाना क्षेत्र से पांच लाख रुपये कीमत की मिलावटी शराब पकड़ी। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
झांसी, 24 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अकुंश लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहा है। हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर गुरसराय के ग्राम सुट्टा और पूंछ थाना क्षेत्र से पांच लाख रुपये कीमत की मिलावटी शराब पकड़ी। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9454403666 पर सूचना मिली कि गुरसराय थाना अंतर्गत ग्राम सुट्टा में भारी मात्रा में अंतर्राज्यीय शराब रखी हुई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय टीम ग्राम सुट्टा पहुंची।
पुलिस टीम ने ग्राम सुट्टा निवासी घनश्याम उर्फ घन्सू के मकान में छापा मारा। पुलिस ने घन्सू के मकान से गोवा में निर्मित शराब की 1344 क्वार्टर व 178 बोतलें, शराब में मिलावट करने के उपकरण और यूरिया बरामद की है। यह कारोबार चलाने वाला भागने में सफल हो गया।
पुलिस ने आरोपी कल्लू उर्फ हबीब और वसीर खां को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का साथी महेंद्र भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।