ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेशी की रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने कहा है कि महीने के आखिर में शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुरक्षा बंदोबस्त के लिए उचित कदम उठाए गए हैं।
अंडर-19 विश्व कप बांग्लादेश की मेजबानी में 27 जनवरी से 14 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ बैठक के बाद आरएबी के महानिदेशक बेनजीर अहमद ने मीडिया को सुरक्षा इंतजामात के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि हर तरह के खतरे को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के लिए सभी उचित कदम उठाए गए हैं और इसके लिए कानून व्यवस्था लागू करने वाली सभी सुरक्षा एजेंसियों से समनव्य स्थापित किया गया है।
सभी मैच आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के आधुनिकतम उपकरणों को स्थापित किया गया है।
अहमद ने आईसीसी और बीसीबी के अधिकारियों के साथ विश्व कप के लिए सुरक्षा इंतजामात की समीक्षा की। अहमद ने बताया अधिकारियों ने सुरक्षा बंदोबस्त पर संतुष्टि जताई है।