प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि ला लोचे के सस्केटचेवन में शुक्रवार ोक हुई गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा, “यकीनन, यह हर माता-पिता के लिए एक भयावह सपना है। यह एक त्रासदी है।”
पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद शुक्रवार दोपहर इलाके की घेराबंदी कर दी गई और लोगों से स्कूल से दूर रहने को कहा गया है।
स्कूल के फेसबुक पृष्ठ के मुताबिक, ला लोचे सामुदायिक स्कूल प्री किंडरगार्टन से लेकर 12वीं तक का स्कूल है। स्कूल की दो इमारतों में 900 छात्र रहते हैं।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “हम जांच के प्राथमिक चरण में है।”