कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बालकों में छठवीं वरीय प्राप्त वशिष्ठ छेरुकु ने शुक्रवार को चीन के अलिंगजी झाओ को हराकर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बालकों में छठवीं वरीय प्राप्त वशिष्ठ छेरुकु ने शुक्रवार को चीन के अलिंगजी झाओ को हराकर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
छेरुकु ने पहला सेट हारने के बावजूद मैच पर 3-6, 6-4, 6-4 से कब्जा जमाया।
शनिवार को उनका मुकाबला चीनी ताइपे के रे हो से होगा।
हो ने भारत के ऋषि रेड्डी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
झाओ ने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद छेरुकु ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन पहला सेट हार गए।
दूसरे सेट में छेरुकु ने वापसी की और मैच 1-1 से बराबर कर लिया। तीसरे और अंतिम सेट में छेरुकु ने शानदार खेल दिखाते हुए सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया।
बालिकाओं का फाइनल चीनी ताइपे की दो खिलाड़ी एन स्हुओ लिआंग और पेई ह्सुअन चेन के बीच होगा।