महोबा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड में जब भी कोई बड़ा नेता आता है, तो यहां के किसानों और गरीबों में उम्मीद जाग जाती है कि उनके भाग्य अब बदल जाएंगे, यही कारण है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शनिवार को महोबा आने की खबर ने सबमें आस जगा दी है।
महोबा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड में जब भी कोई बड़ा नेता आता है, तो यहां के किसानों और गरीबों में उम्मीद जाग जाती है कि उनके भाग्य अब बदल जाएंगे, यही कारण है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शनिवार को महोबा आने की खबर ने सबमें आस जगा दी है।
महोबा जिले के किसी भी गांव में चले जाइए, वहां का हर व्यक्ति यही कहता नजर आता है, “राहुल बड़े नेता हैं यहां आ रहे हैं तो कुछ देकर ही जाएंगे।”
यहां का हाल यह है कि खेत सूखे पड़े हैं, कुआंे में पानी बहुत कम बचा है और मवेशियों को खिलाने के लिए चारा और भूसा नहीं है।
सूपा गांव के जय सिंह कुशवाहा के खेत वीरान पड़े हैं और अब उनका सारा दिन जानवरों को चराने में ही गुजर जाता है। वह बताते हैं कि उनकी मां को विधवा पेंशन मिलती थी और राशन भी मिलता था, मगर अब कई वर्षो से उनका परिवार इससे वंचित है। वहीं मौसम की मार ने उनके जीवन को संकट में डाल दिया है। इसलिए सारा दिन मवेशियों को चराने में लगा देते हैं, ताकि पिछले साल के अनाज से उनका और दूध से बच्चों और बुजुर्गो का पेट भर सके।
जय सिंह कहते हैं कि शनिवार को राहुल गांधी आ रहे हैं, उन्हंे लगता है कि राहुल जरूर उनके लिए कुछ न कुछ करके जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि राहुल की सरकार न तो केंद्र में है और न उत्तर प्रदेश में, तब उनका जवाब था, “बड़े नेता हैं, इसलिए क्षेत्र को कुछ तो देंगे ही।”
इसी गांव के गुलाब सिंह यादव के खेत वीरान पड़े हैं, कुएं में पानी नहीं है। उनका और उनकी पत्नी का काफी समय पानी भरने में ही निकल जाता है। वह बताते हैं कि उनके पिता दिन में जानवरों को चराने जंगल जाते हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के दौरे के सवाल पर वह कहते हैं कि राहुल के आने से उन्हें भरोसा है कि क्षेत्र के लोगों को कुछ न कुछ तो जरूर मिलेगा।
सूपा की दलित बस्ती में निवास करने वाले राजेंद्र प्रजापति पर बैंक का कर्ज है। फसल न हो पाने पर उन्होंने एक ऑटो रिक्शा के लिए कर्ज लिया है, अभी तक वे सिर्फ ब्याज ही चुका पाते हैं। बैंक का कर्ज यथावत है। राहुल गांधी के आने की खबर से वे उत्साहित हैं, उन्हें लगता है कि राहुल उनका कर्ज माफ करा देंगे, ऐसा उनसे कई लोगों ने कहा भी है।
एक तरफ जहां कई होग राहुल की यात्रा से उम्मीद लगा बैठे हैं, वहीं कई ऐसे हैं जो सवाल भी उठा रहे हैं। इन्हीं में से एक छात्र हैं मोनू नायक। उनका कहना है, “कोई नेता कुछ नहीं करता, उसे तो सिर्फ वोट से मतलब होता है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव है, इसलिए राहुल गांधी आ रहे हैं। वह किसी की समस्या हल नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी सरकार नहीं है। वे तो सिर्फ वोट की जुगाड़ में आ रहे हैं।”