मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की नंबर पांच महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने शुक्रवार को आस्ट्रेलियन ओपन में लॉरेन डेविस को हराकर अपने करियर की 600वीं जीत दर्ज की।
मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की नंबर पांच महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने शुक्रवार को आस्ट्रेलियन ओपन में लॉरेन डेविस को हराकर अपने करियर की 600वीं जीत दर्ज की।
शारापोवा ने डेविस को 6-1, 6-7(5), 6-0 से हराकर यह मुकाम हासिल किया।
शारापोवा ने पहला सेट 26 मिनट में जीत लिया था। दूसरे सेट में डेविस ने अच्छा खेल दिखाया और सेट अपने नाम किया।
शारापोवा ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए डेविस को एक भी प्वाइंट नहीं लेने दिया और तीसरा सेट जीत कर मैच भी जीत लिया।
मैच के बाद शारापोवा ने कहा, “यह ग्रैंड स्लैम का तीसरा दौर था। मैं उस खिलाड़ी के सामने खेल रही थी जिसके खिलाफ मैंने कभी नहीं खेला। वह काफी शानदार खेलीं।”
उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि तीसरा सेट काफी मुश्किल होगा। मैं खुश हूं कि मैंने तीसरे सेट में अच्छा खेला।”
चौथे दौर में शारापोवा का सामना बेलिंडा बेंकिक से होगा।