खबर है कि फिलीपींस के युवाओं के समूह ‘कालायान अतीन इतो’ ने गुरुवार को कहा कि वे अप्रैल महीने में दक्षिणी चीन सागर में स्थित विवादित द्वीप का एक बार फिर दौरा करेंगे। बीते साल दिसंबर में समूह के 50 सदस्य विवादित द्वीप पर गए थे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “नानशा द्वीप तथा आसपास के समुद्री क्षेत्र में चीन की संप्रभुता निर्विवाद है। फिलीपींस द्वारा कब्जा किए गए कुछ द्वीपों व चीन के नानशा द्वीप की भित्तियों पर कोई भी गतिविधि अवैध व अमान्य है।”
होंग ने कहा कि फिलीपींस की यह जिम्मेदारी बनती है कि हालात को और मुश्किल होने से बचाने के लिए वह समूहों व सदस्यों पर नियंत्रण रखे।