पेनांग (मलेशिया) , 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया गां प्री के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों ने शुक्रवार को अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिए, वहीं भारत के ही अजय जयराम अपना मुकाबला हार कर बाहर हो गए हैं।
पेनांग (मलेशिया) , 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया गां प्री के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों ने शुक्रवार को अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिए, वहीं भारत के ही अजय जयराम अपना मुकाबला हार कर बाहर हो गए हैं।
तीसरी वरीय सिंधु ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानेट्री को 21-10, 21-10 से हराया। वहीं पुरुषों में दूसरी वरीय श्रीकांत ने चीन के हुआंग युजिआंग को 21-15, 21-14 से हराया।
सिंधु की लिंडावेनी के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी। 2013 में प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चुकीं सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला दक्षिण कोरिया की सुंग दी ह्यून और जापान की सायाका सेतो के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
श्रीकांत और युजिआंग की यह पहली भिडं़त थी। सेमीफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला शनिवार को मलेशिया के जुल्कारनैन जैनुउद्दीन से होगा।
वहीं पुरुष एकल के एक और मुकाबले में भारत के जयराम को निराशा हाथ लगी। जयराम को ली चोंग वेई ने 35 मिनट चले मुकाबले में शिकस्त दी। वेई ने जयराम को 16-21, 16-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।