बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में 35 रेस्तरांओं व जलपान गृहों पर छापा मारकर अफीम के इस्तेमाल को लेकर जांच की गई। यह जानकारी चीन की शीर्ष खाद्य सुरक्षा नियामक ने दी है।
बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में 35 रेस्तरांओं व जलपान गृहों पर छापा मारकर अफीम के इस्तेमाल को लेकर जांच की गई। यह जानकारी चीन की शीर्ष खाद्य सुरक्षा नियामक ने दी है।
इनमें से 25 रेस्तरांओं के मालिकों को आपराधिक जांच के लिए सार्वजनिक सुरक्षा जांच विभाग को सौंपा गया जिनमें से 5 पर मुकदमा चलाया जाएगा। चीन की खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा है कि बाकी 10 लोगों के खिलाफ फिलहाल जांच चल रही है।
चीनी खाद्य उद्योग में यह एक ‘ओपेन सीक्रेट’ है कि कुछ छोटे रेस्तरांओं में विभिन्न व्यंजनों में अफीम के पाउडर का प्रयोग ‘सीक्रेट इंग्रेडिएंट’ के रूप में किया जाता है। ताकि व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के साथ ही ग्राहकों को उसकी लत लगाई जा सके।
अफीम के लंबे समय तक सेवन से तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचता है और नशे की लत लग जाती है। सरकार इसे मादक पदार्थ के रूप में नियंत्रित करती है। चीन के खाद्य सुरक्षा कानून के अनुसार अफीम का प्रयोग खाने-पीने का समानों में प्रतिबंधित है और इस नियम को काफी कड़ाई से लागू किया जाता है।