नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ओमान की शाही नौसेना के दो लड़ाकू जलपोत आरएनओवी अल-शमिख और आरएनओवी अल-सीब शुक्रवार सुबह गोवा बंदरगाह पहुंच गए। दोनों जहाज चार-नौ फरवरी तक विशाखापत्तनम में आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में हिस्सा लेंगे।
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, आईएफआर 2016 में भाग लेने से पहले भारतीय नौसेना और ओमान की शाही नौसेना 22-27 जनवरी को अरब सागर में एक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘नसीम-अल-बह्र’ में हिस्सा लेगी।
बयान के अनुसार, ‘नसीम-अल-बह्र’ दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सामरिक संबंधों को रेखांकित करता है, जिसकी शुरुआत 1993 में हुई थी। यह इस तरह का 10वां समुद्री अभ्यास है।
बयान में कहा गया है कि अभ्यास में भारतीय नौसेना के दो जहाज आईएनएस त्रिकंद और आईएनएस त्रिशूल हिस्सा लेंगे। इसके अलावा तेज हमलावर जलपोत, समुद्री गश्ती हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर भी इसमें हिस्सा लेंगे। ओमान की शाही नौसेना का प्रतिनिधित्व जलपोत आरएनओवी अल-शमिख और तेज हमलावर जलपोत आरएनओवी अल-सीब करेंगे।
यह अभ्यास दो चरणों में होगा। पहला चरण गोवा में बंदरगाह पर 22 से 24 जनवरी को होगा और दूसरा चरण बीच समुद्र में 24 से 27 जनवरी को होगा। बंदरगाह पर होने वाले अभ्यास में व्यावसायिक आदान-प्रदान, दोनों देशों के नौसैनिकों की आपसी मुलाकात, सामाजिक और खेल आदान-प्रदान तथा सम्मेलनों का आयोजन होगा।
समुद्री अभ्यास के दौरान जहाजी बेड़ों के परिचालन संबंधी अभ्यास किए जाएंगे और समुद्री डाकुओं से मुकाबला करने तथा सुरक्षा के प्रदर्शन किए जाएंगे।