इस साल के लिए प्रमुख कार्यो पर विचार करने हेतु प्रधानमंत्री केकियांग की अध्यक्षता में स्टेट काउंसिल की हुई एक बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि 13वीं पंचवर्षीय योजना की एक अच्छी शुरुआत जरूरी है।
उन्होंने कहा, “उत्पादन आधिक्य घटाने, गैर वाजिब भंडार कम करने, लागत घटाने और क्षमता सुधार जैसे काम इस्पात और कोयला क्षेत्रों में प्रमुखता से किए जाने चाहिए।”
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी मूल्यों में गिरावट, प्रमुख अर्थव्यवस्था की विकास दर में आई गिरावट और आर्थिक नीति में किए जा रहे समायोजन से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच चीन को वर्तमान चुनौतियों और जोखिमों का बारीकी से मूल्यांकन करना चाहिए।
उन्होंने संरचना सुधार और खासकर आपूर्ति पक्ष के संरचना सुधार को बढ़ावा देने और समायोजन में नवाचार अपनाने पर जोर दिया, ताकि अर्थव्यवस्था वाजिब दायरे में बनी रहे।
केकियांग ने कहा कि चीन नए विकास इंजनों को बढ़ावा देगा, जो आपूर्ति पक्ष सुधार का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने साथ ही उद्यमिता तथा नवाचार को बढ़ावा देने की भी बात कही।
बैठक में उपप्रधानमंत्री झांग गाओली भी मौजूद थे।