देश के उपप्रधानमंत्री गेन्नाडी जुबको ने सुरंग के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने पर गुरुवार को आयोजित एक समारोह में कहा, “बेस्किड सुरंग सिल्क रोड का एक नया हिस्सा होगी, जिससे हाल में यूक्रेन चीन के इलिचिव्स्क बंदरगाह से एक मालगाड़ी की शुरुआत कर जुड़ा है।”
जुबको ने कहा कि इस सुरंग से यूक्रेन के पश्चिमी शहर लवीव और हंगरी तथा स्लोवाक सीमा के बीच एक परिवहन गलियारा स्थापित हो जाएगा। इससे यूक्रेन की निर्यात और पारगमन क्षमता का विकास होगा, नए रोजगार पैदा होंगे तथा बजटीय आय बढ़ेगी।
सुरंग निर्माण पर नौ करोड़ डॉलर खर्च का अनुमान है। इसके 2017 में पूरा हो जाने तथा 2018 में संचालन शुरू हो जाने की संभावना है।
यूरोपियन बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, यूरोपीय निवेश बैंक और यूक्रेन की सरकारी रेलवे कंपनी ‘यूक्रजालिंत्स्या’ संयुक्त तौर पर इसका वित्तपोषण कर रहे हैं।