नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने अपने जोड़ीदारों के साथ टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने अपने जोड़ीदारों के साथ टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गए हैं।
गुरुवार को हुए मुकबालों में सानिया ने अपनी स्विटजरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ पहले दौर का मुकाबला जीत दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं बोपन्ना ने फ्लोरिन मर्गिआ के साथ पहले दौर में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह पक्की की।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने मारियाना डुक मारिनो और तेलिआना परेरा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर अपनी लगातार 31वीं जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पहली वरीय प्राप्त सानिया-हिंगिस दूसरे दौर में यूक्रेन की नादिया किचेनोक और लयुडम्यला किचेनोक की जोड़ी से भिड़ेंगी।
वहीं पुरुष युगल में बोपन्ना-मर्गिआ की जोड़ी ने ओमर जासिका और निक कर्जियोस की जोड़ी को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।
दूसरे दौर में यह जोड़ी लुकास डुल्ही और जिरि वेसेले की जोड़ी से भिड़ेगी।
मिश्रित युगल में मौजूदा चैम्पियन लिएंडर पेस और हिंगिस पहले दौर में अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा से भिड़ेंगे।
वहीं एक समय पेस के साथी रहे महेश भूपति पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार गिल्स मुलर के साथ तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी के खिलाफ खेलेंगे।