नई दिल्ली। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामले के एक मुख्य आरोपी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत मुंबई में दोस्त के घर नहीं बल्कि होटल में एक लड़की के साथ पकड़े गए थे। इस खुलासे के बाद और सनसनी फैल गई है। इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार खुद तीनों आरोपी खिलाड़ियों से पूछताछ करेंगे। नीरज कुमार पूछताछ के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे वे सरकार को सौंपेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुकीज आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को लड़कियां भी सप्लाई करते थे। इस मामले में दो अन्य मुख्य आरोपी अजीत चंडीला और अंकित चावन पर भी शक की सूई मंडरा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को देर रात करीब ढाई बजे स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इन तीनों खिलाड़ियों को हिरासत में लिया।
पहले यह खबर आ रही थी कि चंडीला और चावन की गिरफ्तारी होटल से हुई, जबकि श्रीसंत आर्थर रोड स्थित मुंबई में अपने एक दोस्त के घर से गिरफ्तार हुए। इस खुलासे के बाद आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक नया मोड़ आ गया। यानी फिक्सिंग के लिए बुकीज लड़कियों का इस्तेमाल करते थे। इस खुलासे के बाद एकबार फिर यह बात सामने आ गई कि आईपीएल में खुलकर अय्याशी होती है।
फिलहाल तीनों खिलाड़ियों सहित हिरासत में लिए गए 14 लोग पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। दिल्ली पुलिस इन्हें सात दिन की रिमांड पर लेना चाहती थी, लेकिन उन्हें सिर्फ पांच दिन की ही इजाजत दी गई। वहीं, इन खिलाड़ियों पर मकोका लगाने की भी तैयारी की जा रही है। अगर इनपर मकोका लग जाता है तो फिर 18 महीने तक इन्हें बेल नहीं मिलेगी।