ताइवान चुनाव आयोग की ओर से जारी मतगणना के अंतिम परिणामों में वेन की जीत की घोषणा की गई है।
ताइपे में कुओमिंतांग (केएमटी) मुख्यालय में दिए एक भाषण में साई के प्रतिद्वंद्वी केएमटी के उम्मीदावर एरिक चू ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं और पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की केंद्रीय समिति के ताइवान कार्यालय और राज्य परिषद के ताइवान मामलों के कार्यालय ने शनिवार देर रात बयान जारी कर कहा कि ताइवान के संबंध में चीन के सिद्धांत एवं नीतियां स्पष्ट हैं और ताइवान चुनाव के नतीजों से उनमें कोई बदलाव नहीं आएगा।