नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार भारतीय बाजारों में घरेलू पूंजी को आर्कषित करने का प्रयास कर रही है।
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार भारतीय बाजारों में घरेलू पूंजी को आर्कषित करने का प्रयास कर रही है।
सिन्हा ने स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रमुखों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आज स्टार्ट अप कंपनियों में 90 फीसदी पूंजी विदेशी निवेशक लगा रहे हैं। लेकिन इसमें घरेलू पूंजी को भी आगे आना होगा और सरकार उनके लिए कई नियमों को आसान बना रही है।
उन्होंने कहा कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने स्टार्ट अप के लिए मानदंडों को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।