तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केरल बार घोटाले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने शनिवार को मामले की जांच कर रहे सतर्कता जांच दल को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सौंपने को कहा है।
जांच दल को निर्देश देते हुए तिरुवनंतपुरम सतर्कता अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तारीख तय की है।
आर. सुकेशन की अगुवाई में एक सतर्कता जांच दल द्वारा 148 पृष्ठों की रपट सौंपे जाने के बाद अदालत का यह निर्देश आया है।
जांच दल ने पूर्व वित्तमंत्री के.एम. मणि को क्लीन चिट दे दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मामले की आगे की जांच जारी रखने के सतर्कता अदालत के निर्देश को उच्च न्यायालय द्वारा कुछ कटु टिप्पणियां करते हुए बरकरार रखने के आदेश के बाद मणि ने 10 नवम्बर को इस्तीफा दे दिया था।
सुकेशन द्वारा सौंपी गई रपट में यह बात मुख्य तौर पर उभर कर आई है कि उन्हें रिश्वत मांगने या देने का कोई सबूत नहीं मिला है।
ज्ञात हो कि अक्टूबर 2014 में यह मामला सामने आया था, जब एक बार मालिक बीजू रमेश ने आरोप लगाया था कि केरल के बार मालिकों ने राज्य के 418 बंद बारों को खुलवाने के लिए मणि को एक करोड़ रुपये बतौर रिश्वत दिए थे।