इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-थ्रीबी रॉकेट के जरिए छोड़ा गया। यह बेलारूस का पहला दूरसंचार उपग्रह है और चीन ने पहली बार किसी यूरोपीय देश के किसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है।
चीनी अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निगम द्वारा निर्मित बेलइंटरसैट-1 को पूर्वी देशांतर में 51.5 डिग्री पर स्थित एक भू-स्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा, जो सैटेलाइट टीवी, रेडियो प्रसारण और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सहित दूरसंचार सेवाओं को एक व्यापक सेवा प्रदान करेगा।
इस उपग्रह का जीवन काल 15 वर्षो का होगा।
यह 2016 में चीन का पहला मिशन है और लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट का 223वां प्रक्षेपण है।