शिमला, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
आचार्य देवव्रत ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए काम किया और सांप्रदायिक सद्भाव और समाज सेवा के लिए अपने प्राण दे दिए।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने क्रूरता, अन्याय, अत्याचार और अमानवीय ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
उन्होंने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाएं वर्तमान समय में प्रासंगिक हैं। मजबूत, समृद्ध और एकजुट राष्ट्र का निर्माण करने के लिए हमें उनके अपने नक्शेकदम पर चलना चाहिए।”
गुरुपर्व के अवसर पर कुल्लू जिले के मणिकरण में प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल, ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब और राज्यभर के गुरुद्वारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
राज्य की राजधानी शिमला के गुरुद्वारे शुक्रवार से जगमग हैं और इस अवसर पर उत्सव का माहौल है।
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारों के आसपास कई स्थानों पर ‘लंगर’ या सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है।
गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान बिहार के पटना में उनकी जयंती के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किया गया है।