नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 32 पैसे और 85 पैसे कटौती करने की घोषणा की। नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा है कि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये की दर को देखते हुए इसका फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए कीमतों में कटौती की गई है।
शनिवार से दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 59.03 रुपये, कोलकाता में 64.87 रुपये, मुंबई में 66.09 रुपये और चेन्नई में 59.45 रुपये होगी।
वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 44.18 रुपये, कोलकाता में 48.07 रुपये, मुंबई में 51.25 रुपये और चेन्नई में 45.36 रुपये प्रति लीटर होगी।
पिछली बार दो जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 63 पैसे और 1.06 रुपये की कटौती की गई थी।