नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने शुक्रवार को यहां 6,999 रुपये मूल्य वाला नोट3 लाइट पेश किया।
नया स्मार्टफोन शुरू में सिर्फ अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिंगरप्रिंट सेंसर, पांच इंच का एचडी स्क्रीन, 3जी रैम और 16 जीबी बिल्ट इन स्टोरेज (जिसे बढ़ाकर कर 64 जीबी तक किया जा सकता है) इस फोन के विशेष गुण हैं। यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का, फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सेल का तथा बैटरी 2,500 एमएएच की है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ली बिन ने इस मौके पर कहा कि वह मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत में उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, “हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि 2016 की प्रथम तिमाही में हम वीडियोकॉन के औरंगाबाद संयंत्र से कूलपैड नोट3 का विनिर्माण शुरू कर देंगे। हमारा लक्ष्य 10 लाख ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद बनाने का है।”
फोन शैंपेन व्हाइट और काले रंग में उपलब्ध है।