चाइना ओशन मिनरल र्सिोसेज आरएंडडी एसोसिएशन ने गुरुवार को कहा कि चीन के वैज्ञानिकों ने स्वतंत्र रूप से अन्तर्जलीय रोबोट तैयार किया है। यह रोबोट पानी में 4,500 मीटर की गहराई तक गोता लगा सकता है।
एसोसिएशन के मुताबिक, इस पनडुब्बी ने सोमवार को हिंद महासागर में खनिज समृद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया और वह वहां नौ घंटे तक रही। इसने वहां जमीन के प्राकृतिक रूप, हाइड्रोथर्मल सल्फाइड और चुंबकतत्व का पता लगाया।
इस पनडुब्बी के प्रायोगिक इस्तेमाल के लिए यह गोता अंतिम परीक्षण था।