मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.93 अंकों की गिरावट के साथ 24,455.04 पर और निफ्टी 99 अंकों की गिरावट के साथ 7,437.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 108.79 अंकों की मजबूती के साथ 24,881.76 पर खुला और 317.93 अंकों या 1.28 फीसदी गिरावट के साथ 24,455.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,912.64 के ऊपरी और 24,421.53 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.85 अंकों की बढ़त के साथ 7,561.65 पर खुला और 99 अंकों या 1.31 फीसदी गिरावट के साथ 7,437.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,566.50 के ऊपरी और 7,427.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 285.34 अंकों की गिरावट के साथ 10,343.73 पर और स्मॉलकैप 348.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,782.88 पर बंद हुआ।
बीएसई के केवल दो सेक्टरों ऊर्जा (0.11 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता सेवा (4.29 फीसदी), रियल्टी (4.20 फीसदी), बिजली (3.88 फीसदी), औद्योगिक (3.03 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.90 फीसदी)।