बर्लिन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के फुटबाल क्लब वेरडेर ब्रेमेन के कप्तान क्लीमेंस फ्रिट्ज इस सत्र की समाप्ति के बाद संन्यास ले लेगें।
फ्रिट्ज ने अपने इस फैसले की जानकारी गुरुवार को दी। फ्रिट्स ने कहा कि उन्हें अपने व्यक्तिगत भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है।
फ्रिट्ज 2006 से ब्रेमेन के साथ हैं। उन्होंने क्लब के लिए कुल 256 मैचों में चार गोल किए हैं। 22 मौकों पर उन्होंने अपने साथियों को गोल करने में मदद की है।
फ्रिट्ज ने 1998 में वीएफबी लीपजिग के लिए खेलते हुए अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के सदस्य रह चुके फ्रिट्ज ने 22 मैचों में दो गोल किए हैं।