नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज तथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सदस्य शांताकुमारन श्रीसंत को टीम के दो अन्य खिलाड़ियों – अजित चन्दीला और अंकित चव्हाण – के साथ दिल्ली पुलिस ने टूर्नामेंट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि श्रीसंत को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा मुंबई और दिल्ली से 11 बुकी भी गिरफ्तार किए हैं, जिनमें दिल्ली पुलिस आयुक्त के अनुसार ‘सबसे बड़ा बुकी’ कहलाने वाला टिंकू भी शामिल है। तीनों खिलाड़ियों को अदालत में पेश करने के लिए विमान से दिल्ली लाया गया है, और इन्हें साकेत कोर्ट मे पेश किया जाएगा। इस बीच, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है।
ख़बर है कि बुधवार को मुंबई के साथ खेले गए मैच और उससे पहले मोहाली में हुए मैच में भी इन खिलाड़ियों ने स्पॉट फिक्सिंग की थी। सट्टेबाजों से मिली जानकारी के आधार पर इन तीनों पर दिल्ली पुलिस कई महीनों से कड़ी नज़र रखे हुए थी। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बुकीज़ में से पांच के नाम चंद्रेश चांदभाई पटेल, मंडल भूपेंद्र कुमार भट्ट, अमित रामगोविन्द सिंह, एसएस नैयर तथा बीजू उपेंद्र जनार्दन हैं।