जम्मू। राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार को श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेश्रण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 जून को यात्रा शुरू होने से पहले रास्ते से बर्फ हटाई जाए और अन्य प्रबंध भी जल्द पूरे कर लिए जाएं।
उन्होंने आधार शिविर बालटाल और नुनवान में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से समय रहते काम पूरा करने को कहा।
राज्यपाल ने पहलगाम और सोनामर्ग विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान आधार शिविरों पर साफ सफाई के पर्याप्त प्रबंधों के लिए रोजाना कूड़ा उठाया जाए। बाद में एक जगह इकट्ठा कर ठिकाने लगाया जाए, ताकि वातावरण को साफ रखने में मदद मिले। इसके अलावा उन्होंने अनंतनाग व गांदरबल के चीफ मेडिकल अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा शिविर लगाने के प्रबंध किए जाएं, जिसमें आवश्यक दवाएं व अन्य पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों। हर मेडिकल सेंटर में टायलेट की व्यवस्था होनी चाहिए। राज्यपाल ने पीएचई विभाग से कहा कि दोनों आधार शिविरों पर पानी की सप्लाई के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। पीडीडी अधिकारियों ने बताया कि नीलग्रथ व चंदनवाड़ी तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है और दोमेल में एक सप्ताह तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। दोनों आधार शिविरों में दस जून तक बिजली की सप्लाई सुचारू हो जाएगी। राज्यपाल ने उन्हें कहा कि पवित्र गुफा स्थल, पंजतरणी और शेषनाग में जनरेटर सेट के लिए पर्याप्त डीजल का प्रबंध करें। वोहरा ने अनंतनाग व गांदरबल के डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि टेंट व दुकानों को लगाने की अनुमति नियमों के अनुसार स्थानीय लोगों को ही दी जाए। पुलिस यह सुनिश्चित करे कि यात्रा के लिए पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही यात्रा के लिए जाने दिया जाए। पहलगाम व चंदनवाड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्यपाल ने डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर से कहा कि वर्ष 2014 की यात्रा के लिए बालटाल से हेलीपेड को शिफ्ट करके नीलग्रथ किया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग से कहा कि यात्रा मार्ग पर तीस शेड लगाए जाएं, ताकि मौसम खराब होने पर यह काम आ सकें। इस दौरान राज्यपाल के प्रमुख सचिव नवीन कुमार चौधरी, डीआइजी अनंतनाग विजय कुमार, डीसी अनंतनाग फारूक लोन व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।