हैदराबाद से आये विशेषज्ञों द्वारा पुल निर्माण तकनीक का प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश में बड़ी संख्या में वृहद पुलों का निर्माण हो रहा है। राज्य में इस योजना में 96 बड़े पुल का निर्माण शुरू हुआ था। इनमें से 22 पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष पुल का निर्माण प्रगति पर है। केन्द्र ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 258 नये पुल के निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इन नये पुल के लिये विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किये जा रहे हैं।
पुल निर्माण कार्यों में वर्तमान में उपयोग की जा रही नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरुणा शर्मा ने आज यहाँ किया। इस अवसर पर अधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अलका उपाध्याय तथा वरिष्ठ अभियंता मौजूद थे।
कोलार रोड स्थित पायकू भवन में 14 से 17 मई तक आयोजित इस राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण में इंजीनियरिंग स्टॉफ कॉलेज ऑफ इण्डिया, हैदराबाद के विशेषज्ञों द्वारा प्राधिकरण के 50 से अधिक अभियंता को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में ईएससीआई, हैदराबाद से आये पुल विशेषज्ञ श्री आर.एन. राघवन, श्री डी.वी. वेन्कटेश्वर राव, श्री के. मुरलीधर, श्री जे. गुणाकर राव एवं श्री अशोक बासा द्वारा पुल निर्माण की नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।