मुंबई। देश के शराब किंग के नाम से पहचाने जाने वाले विजय माल्या के स्वामित्व वाली दो कंपनियों यूनाइटेड ब्रेवरीज व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड को केंद्रीय उत्पाद कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआइ) की तरफ से टैक्स नोटिस भेजा गया है। माल्या की इन दोनों कंपनियों पर 91 करोड़ रुपये की सर्विस टैक्स चोरी का आरोप है।
डीजीसीईआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दोनों कंपनियों ने कई शो व खेल कार्यक्रम को प्रायोजित करने के बाद सेवाकर नहीं भरा। इनमें आइपीएल, ईस्ट बंगाल फुटबॉल टीम, फोर्स इंडिया टीम, विल्स इंडिया फैशन वीक व मोहन बागान टीम का प्रायोजन शामिल है।
यूनाइटेड ब्रेवरीज से 21.7 करोड़ व यूनाइटेड स्पिरिट से 69.3 करोड़ रुपये की सर्विस टैक्स की मांग की गई है। विभाग की टीम ने हाल ही में बेंगलूर स्थित दोनों कंपनियों के कार्यालय पर छापा मारा था। उन्होंने बताया कि यदि एक महीने के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो कुल राशि पर 25 फीसद जुर्माना लगाया जाएगा।
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने एक बयान जारी किया है, जिसमें डीजीसीईआइ की टीम के उनके ऑफिस पहुंचने की पुष्टि की गई है। इस टीम ने 2007 से 12 तक विज्ञापन और ब्रिक्री संवर्द्धन कार्यक्रमों पर खर्च किए गए पैसे का ब्योरा मांगा था। कंपनी जल्द ही इस नोटिस का जवाब देगी। वहीं, यूनाइटेड ब्रेवरीज कहना है कि उसने सर्विस टैक्स का भुगतान कर दिया है।