मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने गुजरात पैटर्न पर विधानसभा निर्वाचन 2013 को सफल रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें अपर कलेक्टर ज्योति कुमार श्रीवास्तव (9424995958) को मैन पावर मैनेजमेंट व कानून व्यवस्था प्रभारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव (9827669556) को कम्प्यूटराईजेशन कार्य व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की व्यवस्था शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक (9425144591) देखेंगे, जबकि डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख बी के पाण्डेय (9425141289) परिवहन रूट चार्ट, जोन सेक्टर व नक्शा तैयार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित् करेंगे। सीईओ जिला पंचायत (07682&242072) मतदान दलों के प्रशिक्षण व मतदान व्यवस्था एवं स्वीप प्लान, डिप्टी कलेक्टर चिरोंजीलाल चनाप (8435008976) एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी पियूष मिश्रा (9755727540)मतदाता सूची अद्यतन कराने का दायित्व निभायेंगे।
निर्वाचन व्यय लेखा अद्यतन कराने का कार्य सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर कार्यालय, नौगांव आर एस शाक्यवार (9893587427) मतपत्र एवं स्ट्रांग रूम व्यवस्था का कार्य जिला कोषालय अधिकारी संतोष सोनकिया (9424969949) मतदान सामग्री वितरण व वापसी व्यवस्था का कार्य कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग ए के जैन (9425455144) प्रेक्षक व्यवस्था का कार्य खनिज अधिकारी प्रेम प्रकाश राय (9424306124) देखेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने की जिम्मेदारी जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह (9993046526)]शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित् करने एवं कम्यूनिकेशन प्लान की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर सपना खेमरिया (9406931575) एवं जिला पंचायत के सहायक यंत्री संतोष गुप्ता (9425142001) शीलिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला संयोजक, आजाक आर पी भद्रसेन (9425103581) एवं एसएलआर आर बी वर्मा (9425141289), मतगणना स्थल पर बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम सुरभि तिवारी (8889609355) एवं ईई पीडब्ल्यूडी ए के जैन (9425455144) तथा ईव्हीएम के क्लियरेंस एवं मशीन में प्रत्याशी सेट कराने की जिम्मेदारी महाराजा महाविद्यालय के प्राध्यापक एम सी अवस्थी (9425877142) को सौंपी गई है।