Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 वैष्णो देवी: आधार शिविर कटड़ा में होगा लेजर शो | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » धर्मंपथ » वैष्णो देवी: आधार शिविर कटड़ा में होगा लेजर शो

वैष्णो देवी: आधार शिविर कटड़ा में होगा लेजर शो

vaishnodevipकटड़ा। आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए शीघ्र ही लेजर-शो की व्यवस्था की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी पर्यटन विभाग के निदेशक सौजन्य शर्मा ने दी।

उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन के अध्यात्मिक केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में बैठक कर होटल व रेस्त्रां संघ सहित अन्य व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। व्यापारियों व होटल मालिकों ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनका उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में कटड़ा के होटल व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए इसे औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने, कटड़ा के विकास के लिए जरूरी कदम उठाने, कटड़ा दोमेल मार्ग पर स्वागत द्वार बनाने, भूमिका मंदिर सहित धार्मिक स्थल देवी पिंडियों को विकसित करने और होटल व गेस्ट हाउस के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की गई। सौजन्य शर्मा ने कहा कि विभाग सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर पूरा करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए कटड़ा में शीघ्र लेजर-शो किया जाएगा। यह शो आइटीडी के सहयोग से आयोजित होगा, जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च आएगा। निदेशक ने उपस्थित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नगर में सुनिश्चित करें कि कोई भी गैर पंजीकृत ट्रैवल एजेंसी कार्य न करे। साथ ही निदेशक ने कहा कि होटल तथा गेस्ट हाउस के पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए संबंधित विभागों से बातचीत की जाएगी। वहीं विभाग की सहायक निदेशक विनाक्षी कौल ने बताया कि जारी वित्त वर्ष में विभाग ने 118.700 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इस मौके पर सीईओ केडीए सुदर्शन कुमार, सहायक निदेशक फायर सर्विसेज पीके बट, जेएईई संपत सिंह, जनरल सेक्रेटरी टीएए कटड़ा सुरेंद्र शर्मा, प्रधान टीएए सुरेंद्र खजूरिया, होटल व रेस्त्रां संघ प्रधान शाम केसर, चेयरमैन बाबू राम दुबे, एईई एनसी कटड़ा जनक सिंह, विरेंद्र केसर, ट्रैवल एजेंट एंड वर्कर एसोसिएशन प्रधान गोपाल पाधा मौजूद थे।

वैष्णो देवी: आधार शिविर कटड़ा में होगा लेजर शो Reviewed by on . कटड़ा। आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए शीघ्र ही लेजर-शो की व्यवस्था की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी पर्यटन विभाग कटड़ा। आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए शीघ्र ही लेजर-शो की व्यवस्था की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी पर्यटन विभाग Rating:
scroll to top