चेन्नई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने श्रीलंका में 104 मछुआरों की गिरफ्तारी पर दुख जताया है और केंद्र से उन्हें मुक्त कराने की मांग की है।
जयललिता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र के माध्यम से कहा, “मैं पिछले 24 घंटों में हुई चार घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूं, जिसमें 20 मछुआरों को गिरफ्तार कर मछली पकड़ने की उनकी चार नौकाओं को जब्त कर लिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक तमिलनाडु के 104 मछुआरे श्रीलंका की गिरफ्त में आ चुके हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि इन मछुआरों को कई सप्ताहों से कैद में रखा गया है और वे त्योहारी मौसम में अपने परिवारों के साथ त्योहार भी नहीं मना पाए।”
जयललिता ने कहा, “मछुआरों और उनकी नौकाओं को लंबी अवधि तक लगातार बंधक बनाना और उनकी शीघ्र मुक्ति के लिए भारत सरकार के किसी भी गंभीर प्रयास के अभाव में मछुआरों में निराशा बनी हुई है।”
मुख्यमंत्री ने सभी 104 मछुआरों और उनकी 66 नौकाओं को छुड़ाने के लिए श्रीलंका के साथ उच्चतम स्तर पर बातचीत और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मोदी को व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने को कहा है।