तीन गड्ढों के साथ इस नाम को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (आईएयू) ने मंजूरी दी। चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस (एसएएसटीआईएनडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चीन की पौराणिक कथाओं में ‘चांग’ चंद्रमा की देवी को कहा गया है, जबकि गुआंग हान गोंग एक जगह है, जहां चांग ई रहती है।
एसएएसटीआईएनडी के लूनर एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट के निदेशक ल्यू जिझोंग ने कहा कि तीन गड्ढों का नाम जीवेई, तियान शी व ताई वेई रखा गया है, जो पारंपरिक चीनी ज्योतिष में तीन तारामंडल हैं।
चंद्र रोवर युटू ने हाल में एक नए प्रकार के बैसाल्ट चट्टान की खोज की है, जो चंद्रमा पर ज्वालामुखी पर प्रकाश डाल सकता है।