भोपाल, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्री और विदिशा से सांसद सुषमा स्वराज ने खास हिदायत देते हुए कहा कि नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच किसी तरह के गिले-शिकवे न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा और अगर ऐसा होता है तो उसे जल्दी दूर किया जाना चाहिए।
पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष चौहान के पदभार ग्रहण समारोह में मंगलवार को स्वराज ने कहा कि संगठन में किसी तरह का उघाड़ आए तो उसे जल्दी ठीक किया जाना चाहिए, ताकि दरार चौड़ी न हो। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि समय पर एक टांका लगाने से नौ टांकों से बचा जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि वे अब तक राष्ट्रीय परिषद में संसदीय दल से जाती रही हैं, मगर इस बार वे मध्य प्रदेश से सदस्य चुनी गई हैं, यह गौरव की बात है।