नई दिल्ली: नोकिया ने अपने मोबाइल फोन की आशा सीरीज में गुरुवार को नई जान डाल दी। नोकिया ने नए हैंडसेट आशा 501 का दिल्ली में ग्लोबल लॉन्च किया। इस मौके पर नोकिया के सीईओ स्टीफन इलोप खुद मौजूद थे। इस दौरान आशा सीरीज के लिए पहले से ज्यादा स्मार्ट प्लैटफॉर्म लाने का ऐलान किया गया। यानी ये फोन सिंबियन एस 40 ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग ओएस पर चलेंगे।
नोकिया 501 में आपको स्वाइप बेस्ड इंटरफेस मिलेगा, जो काफी कुछ नोकिया एन 9 की तरह है। जानकार मानते हैं कि नोकिया की रणनीति इससे सस्ते एंड्रॉयड फोन को काउंटर करने की है, जिनमें हार्डवेयर क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं होती।
आशा 501 एक टचस्क्रीन फोन है, जिसका दाम 99 डॉलर यानी करीब 5400 रहने की उम्मीद है। तीन इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सोशल नेटवर्किंग के लिए इसमें कई एप्लिकेशन दिए गए हैं, जिनमें वट्सऐप भी शामिल है। नोकिया इस प्लैटफॉर्म को एप्लिकेशन डिवेलपर्स के बीच पेश कर रही है। टच और इंटरनेट इस फोन के यूनीक पॉइंट रहेंगे। जो लोग स्मार्टफोन पर नहीं जा रहे हैं, उनके लिए यह अच्छे हार्डवेयर वाला ऑप्शन होगा।
नोकिया के मुताबिक, 17 घंटे की टॉकटाइम बैटरी और एक्सटेंडेबल मेमरी जैसे फीचर इसे दमदार बनाएंगे। इसके सिंगल और डबल सिम वाले वैरियंट आएंगे। अभी यह 2जी के साथ वाई फाई कनेक्टिविटी देगा। यह फोन अगले महीने से बाजार में आने की उम्मीद है।