लंदन, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरमी कोरबिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ‘राष्ट्र के हालात’ पर वार्षिक टीवी बहस की चुनौती दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, कोरबिन ने इस योजना का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर किया। उन्होंने लिखा कि वह ‘राजनीति को लोगों तक ले जाना चाहते हैं।’
कोरबिन ने उम्मीद जताई कि कैमरन कई पार्टियों की इस पहल का समर्थन करेंगे। यह बहस देश के सामने इस साल मौजूद रहे मुद्दों पर हो और इसमें लोगों को नेताओं से सवाल पूछने का हक हो।
उन्होंने कहा, “लोगों को हक है कि वे अपने राजनैतिक नेताओं के बारे में और अधिक जानें। उन्हें हक है कि वे निर्वाचित विपक्ष के जरिए सरकार को हर संभव तरीके से परखें।”
कोरबिन ने लिखा है, “यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री और सरकार से संसद और संसद के बाहर इनके पूरे कार्यकाल में सवाल पूछे जाएं न कि केवल चुनाव के समय।”
स्काटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) की नेता निकोला स्टर्जन और लिबरल डेमोक्रेट नेता टिम फैरन ने कहा कि अगर डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) की सहमति मिलती है तो वे बहस में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि कैमरन प्रस्ताव को स्वीकर करें, इससे पहले इसके तमाम औपचारिक पहलुओं को देखा जा रहा है।