नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी कार्बन ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफोन -टाइटेनियम मोगुल और टाइटेनियम एस205 जीबी- पेश किए। दोनों फोन की कीमत क्रमश: 5,790 रुपये और 6,790 रुपये हैं।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि टाइटेनियम श्रंखला के ये दोनों फोन देखने में खास और गुणवत्ता में बेजोड़ हैं।
टाइटेनियम मोगुल डुअल सिम फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वोडकोर प्रोसेसर, 12.7 सीएम क्यूएचडीआईपीएस कैपेसिटी स्क्रीन, ड्रैगन ट्रेल स्क्रैच-रेजिस्टेंस ग्लास, एलईडी फ्लैश सहित 8एमपी ऑटो फोकस कैमरा, 3.2 एमपी फ्रंट कैमररा और 2,000 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
इसका रैम एक जीबी का और रोम आठ जीबी का है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह 4.4 किटकैट ओएस पर चलने वाला एंड्रॉयड फोन है।
टाइटेनियम एस205 जीबी भी एक डुअल सिम फोन है और इसमें भी मागुल के समान आकार के स्क्रीन और ड्रैगन ट्रेल स्क्रैच रेजिस्टेंस ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसके एचडी आईपीएस स्क्रीन का रिजोल्यूशन अधिक है।
एस205 जीबी में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वोड कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम (32 जीबी तक बढ़ने लायक) का उपयोग किया गया है और यह लॉलीपोप 5.1 पर चलने वाला एंड्रॉयड फोन है। इसमें 2200 एमएएच लीथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।