बार्सिलोना, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना की बी टीम में शामिल किए जाने के कुछ ही घंटों बाद सर्जेई गुआर्डियोला को उनके अपमानजनक ट्वीट के चलते क्लब से निष्कासित कर दिया गया।
गुआर्डियोला ने करीब दो वर्ष पहले बार्सिलोना के खिलाफ ये ट्वीट किए थे।
गुआर्डियोला के साथ बार्सिलोना ने सोमवार को अपराह्न में करार पर हस्ताक्षर किए थे, हालांकि शाम तक अधिकारियों ने उनके साथ हुआ करार रद्द कर दिया।
बार्सिलोना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “एफसी बार्सिलोना ने क्लब और कैटालोनिया के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्वीट को देखते हुए सर्जेई गुआर्डियोला के साथ किए गए करार को रद्द करने का फैसला किया है।”
गुआर्डियोला ने अपने ट्वीट में बार्सिलोना को भद्दी गाली देते हुए उसके चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब रियल मेड्रिड का समर्थन किया था।
24 वर्षीय गुआर्डियोला ने उन ट्वीट के लिए माफी मांग ली, हालांकि यह भी कहा कि वे ट्वीट उनके एक मित्र ने पोस्ट किए थे।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ ने गुआर्डियोला के हवाले से कहा, “मुझे पता है कि मैंने गलती की है। मैं कैटालोनिया वासियों और बार्सिलोना से इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं क्लब के निर्णय का कारण समझ सकता हूं, मैं उनकी जगह होता तो यही करता।”
गुआर्डियोला ने आगे कहा, “बार्सिलोना ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। मैं उनके निर्णय को समझ सकता हूं। अब मैं घर वापस जा रहा हूं, देखते हैं आगे क्या होता है।”
उन्होंने कहा, “जब आप पेशेवर होते हैं तो आप सर्वश्रेष्ठ टीम का समर्थन करते हैं, जैसा कि इस समय बार्सिलोना है। बार्सिलोना के साथ जुड़ना मेरा सपना था, जो अब टूट चुका है।”