पेइचिंग।। लद्दाख में पीएलए के सैनिकों की घुसपैठ की वजह से खड़े हुए हालिया विवाद के क्रम में चीन ने भारत के साथ सीमा मुद्दों के ‘उचित और वक्त पर’ समाधान का आह्वान किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दोनों देशों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए हुए समझौते के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सीमा मुद्दों का उचित और समयबद्ध समाधान दोनों देशों के साझा हितों और समान आकांक्षा के लिए मददगार रहेगा।
उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के दो दिनी चीन दौरे से पहले कहा कि घटनाओं से निपटना भी यह संकेत देता है कि दोनों देश सीमावर्ती इलाकों की सिक्युरिटी और शांति को कायम रखने के लिए सहमत हैं। यह साझा कोशिशों का नतीजा है।