जम्मू। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान जरूरतमंद श्रद्धालुओं को दोनों रूट पर ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस, दवा, फस्ट ऐड उपलब्ध करवाने के प्रबंध किए जाएं।
वह यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। द्विवेदी ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे निष्ठा के साथ यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाए। इस मौके पर स्वास्थ्य के डायरेक्टर कश्मीर ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं बारे जानकारी दी। बाबा अमरनाथ की यात्रा 28 जून को शुरू हो रही है।