जम्मू। माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है।
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार चौधरी ने ऑनलाइन पंजीकरण को लांच करते हुए कहा कि देशभर से आने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह फैसला बोर्ड के चेयरमैन राज्यपाल एनएन वोहरा के निर्देश पर किया गया है।
चौधरी ने बताया कि माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने के इच्छुक श्रद्धालु घर बैठे ही निशुल्क पंजीकरण करवा सकेंगे। यात्रा शुरू करने से तीस दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण यात्रा की तिथि के अनुसार करवाया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण करने पर यात्री को पंजीकरण स्लिप मिलेगी जो उसे अपने साथ लानी होगी। हर यात्रा स्लिप पर नंबर व बार कोड होगा। श्रद्धालुओं को बाणगंगा में कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और वे सीधे भवन के लिए यात्रा शुरू कर पाएंगे। श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मांवैष्णोदेवी डॉट ओआरजी वेबसाइट पर करवा सकते हैं। चौधरी ने बताया कि श्राइन बोर्ड के कर्मचारी बाणगंगा में एंट्री गेट पर पंजीकरण स्लिप चेक करेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा, ताकि स्लिप व पहचान पत्र को आपस में मिला कर जांच की जा सके।