गोरखपुर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को पूर्वाचल के गोरखपुर में 147 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वाचल में एम्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार आगे बढ़े, उप्र सरकार हर मदद को तैयार है।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने यहां के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के मामले में उप्र अग्रणी प्रदेशों में एक है। समाजवादी पार्टी की सरकार गांवों व शहरों के बीच संतुलन बनाकर प्रदेश के विकास में लगी हुई है।
उन्होंने कहा, “सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन हम प्रचार में पीछे हैं। हम चाहते हैं कि गोरखपुर में एम्स बने, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार आगे बढ़े और बजट का इंतजाम करे। केंद्र आगे बढ़ेगा तो हम एम्स के लिए फोर लेन की सड़क बना देंगे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर हाल में गोरखपुर में ही एम्स बनाने की प्रक्रिया पूरी करे। प्रदेश सरकार इसमें हर संभव मदद करेंगे। जमीन से लेकर सड़क-बिजली-पानी तक सभी कुछ प्रदेश सरकार मुहैया कराएगी।
अखिलेश विशेष विमान से दोपहर तकरीबन 1 बजे हवाईअड्डा पर उतरे। वहां से कार के जरिये दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए दो अलग से होस्टल बनाने और मोहद्दीपुर व रुस्तमपुर में फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की।
नए लोकायुक्त की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय का भी सम्मान करते हैं। हम किसी की आलोचना या शिकायत नहीं कर सकते।”