नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने खिलाफ अदालत में लड़ाई करनी चाहिए न कि इसके लिए संसद की कार्यवाही बाधित करें।
संसद से बाहर जेटली ने पत्रकारों से कहा, “यह गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है, क्योंकि राजनीतिक उद्देश्य से इकट्ठी की गई राशि का व्यापारिक इस्तेमाल किया गया।”
जेटली ने कहा, “सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है..संसद का भी इसमें क्या काम? निजी तौर पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और सरकार पूरे मामले में कहीं है ही नहीं।”
उन्होंने आगे कहा, “उन्हें (कांग्रेस) इसका सामना करना होगा और अदालत को जवाब देना होगा, न कि सदन की कार्यवाही बाधित करें।”